-अंतराष्ट्रीय पुष्कर होली महोत्सव का आगाज 3 से,
-झंडा रोहण के साथ 7 दिवसीय होली महोत्सव का होगा आयोजन
-7 दिनों में विभिन्न परंपरागत
-धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के होंगे आयोजन
पुष्कर-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ला बेला होली के तत्वाधान में सात दिवसीय होली महोत्सव *सतरंगी होली* का आयोजन किया जा रहा । 3 मार्च को सुबह 11:30 बजे महोत्सव का आगाज केसरिया ध्वज फहराने के साथ होगा । कार्यक्रम की कड़ी में दिनांक 3 मार्च को स्थानीय कलाकार विनी देवड़ा द्वारा संगीत संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी । 4 मार्च को विदेशी बोमबिलियास ग्रुप द्वारा पश्च्यात ओर भारतीय संगीत के मिश्रीत संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी । 5 मार्च को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये लोक कलाकार चंग, भपंग,अलगोजा आदि वाद्ययंत्रो के माध्यम से विशेष प्रस्तुति देंगे । 6 मार्च से 8 मार्च तक राजस्थान की संस्कृति के प्रतीक गैर नृत्य के माध्यम से परम्पराओ का निर्वाह किया जाएगा । 9 मार्च को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका दहन किया जाएगा । इसके साथ प्रदेश के ख्याति प्राप्त ब्रास बैंड भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे । जिसके साथ ही ला बेला होली मण्डल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय होली महोत्सव *सतरंगी होली* का समापन हो जाएगा ।
गौरतलब है की सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वराह घाट को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों से विशेष सजावट की जाएगी । इस वर्ष विशेष रूप से धुलण्डी वाले दिन आयोजित होने वाली डीजे की धुनों पर नृत्य के आयोजन* को इस वर्ष आयोजित नही करने का सामूहिक निर्णय लिया गया है ।