पीडित के उपचार एवं सहयोग के लिए 85.121 रूपये की सहायता राशि भेट

 


दौसा - राजकीय जिला पशु चिकित्सालय दौसा में कार्यरत सतीश कुमार चांवलिया के परिवारजनों को सोमवार को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. निरंजन लाल शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीना, एसीटीओ. डॉ सतेन्द्र बसवाल ने 85 हजार 121 रूपये की सहायता राशि का चैक  भेट किया गया।


जिला मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय में कार्यरत सतीश कुमार चॉवरिया सफाई कर्ता की 25 जनवरी 2020 को सडक दुर्घटना हो जान के फलस्वरूप  कोमा में चले जाने के कारण न्यूरो केयर हॉस्पीटल जयपुर में ईलाज जारी है। परिवार की स्थिति दयनीय होने के कारण तथा स्वयं के ईलाज के लिए पैसे समाप्त हो जाने  पर पशु पालन विभाग दौसा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पीडित की मदद के लिये स्वेच्छा से सहायता  राशि एकत्रित कर 85121/- रूपये  की सहायता राशि का चैक उसकी पत्नी को दिया गया। पीडित सफाई कर्मी के परिवार को राहत प्रदान करने तथा उपचार होने तक परिवार के पालन - पोषण के लिये पशु अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये इस कार्य के लिये संयुक्त निदेशक ने , सहायक निदेशक ने एसीटीओ नें प्रशंसा करते हुये कहा कि पीडित की सेवा सबसे बडा पुण्य का काम होता है ।  येसे समय मे पीडित मानव की सेवा करने से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है, जिससे समाज में सहयोग करने का वातावरण निर्माण होता है।


इस अवसर पर पशु पालन विभाग के  संयुक्त निदेशक डॉ. निरंजन लाल शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना, एसीटीओ सतेन्द्र बसवाल, उप निदेशक पोलीक्लिनिक डॉ. सत्यनारायण गुप्ता, डॉ. अमर सिंह बैरवा, डा0 लोकेश शर्मा, डॉ. सन्दीप सारस्वत, रघुवीर अवस्थी,डॉ. लोकेश जैमन, अनुज कुमार शर्मा, चेतराम मीना,अनुज शर्मा,योगेन्द्र कुन्दरा, कृष्ण कुमार गुर्जर,यतेन्द्र कुमार कटारा,राजेश शर्मा एवं सत्य प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।