राज्य के सभी ज़िलों व जयपुर के रामगंज क्षेत्र में अन्य बीमारियों का इलाज उचित प्रकार हो - एस. डी. पी. आई.
 

जयपुर 13 अप्रैल 2020। राजस्थान के जयपुर सहित अन्य ज़िलों में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के उचित प्रबंधन एवं चिकित्सा कर्मियों को च्च्म् किट व अन्य सुरक्षा किट उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस डी पी आई) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान ने उपरोक्त विषय के अंतर्गत ज्ञापन में मांग करी कि जब से प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप बड़ा है तब से सरकार द्वारा इस बीमारी की रोकथाम व उपचार के लिए अच्छे प्रयास किये हैं परन्तु जो लोग पहले से ही अन्य प्रकार के रूटीन इलाज सरकारी एवं निजी अस्पतालों में करवा रहे थे उनको इस समय खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं, विशेष तौर से कोरोना के लिए हॉटस्पॉट बने जयपुर के निवासियों को इस समस्या का सामना अधिक करना पड़ रहा है, जो लोग रूटीन इलाज के लिए निजी व अन्य सरकारी अस्पताल में जाते हैं तो चिकित्सक उनका इलाज करने के बजाय उनको एस एम एस अस्पताल जाने के आदेशों की दुहाई देकर पेशेंट अटेंड नहीं करते और जब पेशेंट अस्पताल जाता है तो उसको पहले करौना के ट्रीटमेंट के लिए बोलते हैं इनमें अधिकतर वह पेशेंट भी हैं जिनको क्रोनिक, किडनी, लिवर व हार्ट से संबंधित बीमारियां कई वर्षों से हैं परन्तु अभी उपयुक्त इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी असामयिक मृत्यु हो रही हैं 

    इस संबंध में मुख्यमंत्री से इस असुविधा से निजात दिला कर रोगियों की सहायता किये जाने की मांग की।

साथ ही प्रदेश के सभी चिकित्सा कर्मियों के पास च्च्म् व अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं होने से उनको इलाज के दौरान खुद के संक्रमित होने के भय के कारण चिकित्सा कर्मियों द्वारा परस्पर मरीजों से संपर्क नहीं करने से उपचार प्रभावित न हो इसके लिए उनको शीघ्र ही पर्याप्त मात्रा में सभी मेडिकल किट उपलब्ध कराएं जाएं